Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 जून 2022

CCSU : पांच जून तक भरें बीबीए, बीसीए, एमबीए समेत यूजी-पीजी प्रोफेशनल सम सेमेस्टर के फॉर्म



 CCSU : पांच जून तक भरें बीबीए, बीसीए, एमबीए समेत यूजी-पीजी प्रोफेशनल सम सेमेस्टर के फॉर्म

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस स्कीम में जारी बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, एमबीए एमएसएस कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न यूजी-पीजी कोर्स में समर सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म अब पांच जून कर दी गई है। विवि के अनुसार छात्र www.ccsuweb.in पर परीक्षा फॉर्म भरते हुए उक्त तिथि तक ऑनलाइन फीस जमा करा दें। विवि में ये फॉर्म 18 मई से भरे जा रहे हैं। एक्स और बैक के स्टूडेंट भी इसी के साथ अपने फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन निर्धारित समय अवधि पूरी कर चुके छात्र फॉर्म नहीं भर सकेंगे।  

विवि के अनुसार छात्र भरे हुए फॉर्म छह जून तक संबधित कॉलेजों में जमा करा सकते हैं जबकि कॉलेज यह फॉर्म आठ जून तक कैंपस में जमा कराएंगे। विवि के अनुसार सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जून से प्रस्तावित हैं। विवि जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा। विवि की सम सेमेस्टर परीक्षाओं में एक लाख से अधिक स्टूडेंट के शामिल होने की उम्मीद है।


विवि ने जारी किए रिजल्ट

सीसीएसयू ने एमएससी एग्रोनॉमी, डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एग्रीकल्चर केमेस्ट्री एंड सॉयल साइंस, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, एक्टेंशन, हॉर्टिकल्चर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमबीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमएड प्रथम सेमेस्टर, एमपीएड तृतीय सेमेस्टर, बीपीईएस प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

परीक्षा में ड्यूटी दो नहीं तो कार्रवाई तय

विवि से संबद्ध कॉलेजों में जारी परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देना शिक्षक एवं कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है। विवि के अनुसार शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी नहीं देना कार्यों की अवहेलना माना जाएगा। विवि ने कॉलेज शिक्षक एवं कर्मचारियों से परीक्षा और मूल्यांकन में सहयोग करने के आदेश दिए हैं। विवि के उक्त आदेश मेडिकल कोर्स के लिए भी हैं। 

 


Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें