Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 जून 2022

UPSSSC Lekhpal Exam Date 2022 : यूपी लेखपाल व सहायक पूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें बदलीं

 


UPSSSC Lekhpal Exam Date 2022 : यूपी लेखपाल व सहायक पूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें बदलीं

UPSSSC Lekhpal Exam Date 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम बदल दिया है। अब पूर्ति निरीक्षक की 17 जुलाई और लेखपाल की 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। 

आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि लेखपाल के 8085 पदों के लिए पहले 19 जून को परीक्षा की तिथि तय की गई थी। पूर्ति निरीक्षक की 29 जून को प्रस्तावित थी। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड को लेकर वेबसाइट पर अलग से सूचना दी जाएगी।  

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए 247667 आवदेकों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया था। लेखपाल भर्ती के लिए 1390305 ने आवेदन किया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया गया था। 

अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रही थी। लेखपाल के कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।

यूपीएसएसएससी की सहायक, पूर्ति निरीक्षक भर्ती में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले ही पात्र हैं। इसमें लखनऊ के नियंत्रण वाले प्रवर वर्ग सहायक के 11 पद, अवर वर्ग सहायक के 20 पद व खाद्य रसद विभाग के अधीन पूर्ति निरीक्षक के 45 पद हैं। 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें