Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 जून 2022

2 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi



2 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi


2 June Current Affairs 2022 | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by   Daily Current  Affairs in Hindi,  IAS, UPSC, Bank Exam, SSC, RBI Assistant, ESIC, TNPSC, RRB, UPPSC, BPSC, MPPSC, and Other Competitive Exams 



Q.1)  हाल ही में किस सार्वजनिक उपक्रम ने “जैव- विविधता नीति 2022” जारी की है ?

उत्तर – राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड

 Q.2) हाल में चर्चा में रही “अस्त्र मार्क 1 मिसाइल” क्या है ?

उत्तर – हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल

 Q.3) हाल ही में नाबार्ड ने “माई पैड माई राइट्स कार्यक्रम” की शुरुआत कहां की है ?

उत्तर – लेह, लद्दाख

Q.4) प्रतिवर्ष भारत में गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 19 दिसंबर

Q.5) भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

उत्तर – सत्येंद्रनाथ टैगोर

 Q.6) हाल ही में खबरों में चर्चित “लिक्विड नैनो यूरिया” किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

उत्तर – भारतीय किसान उर्वरक सहकारी ( इफको )

Q.7) अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की 59वीं आमसभा कहां आयोजित की गई ?

उत्तर – उज्जैन

Q.8) हर साल गोवा राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 30 मई

 Q.9) 1 जून 2022 को हर घर दस्तक अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है, जो किससे संबंधित है ?

उत्तर – कोवीड टीकाकरण

 Q.10) हाल ही के केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को कब तक लागू रखने के विस्तार को मंजूरी दी है ?

उत्तर – 2025 – 26


भारतीय राज्य गोवा 

हर साल 30 मई को गोवा राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है। गोवा की राजधानी पणजी है। गोवा, भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर कोंकण के रूप में जाने वाले क्षेत्र में स्थित है। भौगोलिक रूप से यह दक्कन उच्च भूमि से पश्चिमी घाट द्वारा अलग होता है। गोवा राज्य की अधिकारिक भाषा कोंकणी है, जिसे आठवीं अनुसूची द्वारा शामिल किया गया है। गोवा राज्य के उत्तर में महाराष्ट्र, पूर्व और दक्षिण में कर्नाटक से घिरा हुआ है तथा अरब सागर इसके पश्चिमी तट का निर्माण करता है।

भारत ने स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ ही पुर्तगालियों से अपने क्षेत्र को वापस लौटाने का अनुरोध किया था परंतु पुर्तगालियों ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इसके बाद भारतीय नौसेना, वायु सेना और थल सेना द्वारा 19 दिसंबर 1961 को गोवा में ऑपरेशन विजय चलाकर इसे पुर्तगालियों से मुक्त करा लिया गया। इसीलिए प्रतिवर्ष 19 दिसंबर को भारत में गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। उल्लेखनीय है की भारत आने वाले पहले यूरोपीय पुर्तगाली थे और इस भूमि को छोड़ने वाले अंतिम।
 
गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा 30 मई 1987 को दिया गया तथा दमन एवं दीव को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। गोवा राज्य का सबसे उच्चतम बिंदु सोंसोगोर है। इस राज्य के उत्तर में तेरेखोल नदी बहती है, जो गोवा को महाराष्ट्र से अलग करती है। गोवा राज्य भारत का सबसे छोटा राज्य है जिसका आकार केवल 3702 वर्ग किमी है। यह राज्य छोटा है लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह सबसे अमीर राज्यों में से एक है।गोवा राज्य का वन्यजीव अभ्यारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान है, डॉ. सलीम अली पक्षी अभ्यारण्य, महादेई वन्यजीव अभयारण्य, नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण्य, कोटिगाओ वन्यजीव अभ्यारण्य, भगवान महावीर अभ्यारण्य और मोलेम नेशनल पार्क।

IPL-2022 :

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का समापन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इसका फाइनल मुकाबला 29 मई राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट्स से हराकर IPL के 15वें संस्करण का खिताब अपने नाम किया है। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित इस आईपीएल लीग के 15वें संस्करण में 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने हिस्सा लिया है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें