UPPSC PCS Prelims Admit Card 2022: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की 12 जून को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित केंद्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति के साथ उपस्थित होने की अपील की है।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा एवं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 12 जून को परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की दो पालियों में कराई जाएगी।
आयोग ने 28 जिलों आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा, देवरिया और मऊ में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पीसीएस 2022 के लिए आयोग को अब तक प्राप्त एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ 36, नायब तहसीलदार 34, बीएसए के 13, एआरटीओ चार समेत 250 पदों के लिए 6,03,536 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें