UP Lekhpal Exam 2022: राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा की तिथि परिवर्तन अब इस दिन होगी परीक्षा
आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प02021)/02 का आयोजन वर्ष 2022 के कैलेण्डर में दिनांक-19 जून, 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा दिनांक-19 जून, 2022 के स्थान पर दिनांक-24 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
आयोग के विज्ञापन संख्या-03-परीक्षा/2022, सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2021)/04 का आयोजन वर्ष 2022 के कैलेण्डर में दिनांक-29 जून, 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा दिनांक-29 जून, 2022 के स्थान पर दिनांक-17 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।प्रश्नगत परीक्षाओं के प्रवेश पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से पृथक से यथासमय सूचित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें