UPPSC को प्रिंसिपल पद के योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिले:अब दोबारा भर्ती विज्ञापन निकालेगा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्राचार्य के 13 पदों पर योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिले। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया अधूरी रह गई। आयोग अब नए सिरे ये ये पद विज्ञापित करेगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 सतंबर 2021 को प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 13 पदों पर आवेदन मांगे थे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि इन पदों के सापेक्ष योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए हैं। लिहाजा इन पदों को फिर से विज्ञापित किया जाएगा।
स्टाफ नर्स में भी योग्य उम्मीदवारों का टोटा
स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में स्टाफ नर्स पुरुष के 558 पदों पर भर्ती की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 18058 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10572 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। लोक सेवा आयोग की नियमावली के तहत मुख्य परीक्षा के लिए सीट के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना था। इस तरह अगर देखा जाए तो 558 गुणे 15 करने पर 8370 संख्या आती है। मुख्य परीक्षा के लिए 8370 मानक के अनुरूप अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना था। हालांकि योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से केवल 1025 अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें