Navy Agniveer Recruitment 2022: नौसेना में 2800 अग्निवीर SSR भर्ती का परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
Navy Agniveer Recruitment 2022: नौसेना में अग्निवीर एसएसआर (सीनियर सेकंडरी रिक्रूट) के 2800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले हफ्ते 15 जुलाई से शुरू होगी। लेकिन आवेदन बहुत सीमित समय 7 दिन के अंदर स्वीकार किए जाएंगे। इंडियन नेवी में अग्निवीर एसएसआर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक व 12वीं साइंस पास अभ्यर्थी नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष हैं ऐसे में अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स के अनुसार आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की तैयारी पहले से ही कर सकते हैं। जिससे कि आवेदन शुरू होते ही वे असानी से अपना आवेदन पूरा कर सकें। आगे देखिए परीक्षा पैटर्न व चयन प्रक्रिया-
अग्निवीर (SSR) भर्ती का परीक्षा पैटर्न:
नैवी की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, एसएसआर भर्ती की लिखित परीक्षा तय परीक्षा केंद्रों में उचित तिथि व समय पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र द्विभाषी (Hindi & English) में होगा। इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। प्रश्नपत्र में चार भाग होंगे जिनमें अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान होगा। परीक्षा का समय 60 मिनट होगा। अभ्यर्थियों को पेपर के सभी भागों में पासिंग मार्क लाना जरूरी होगा।
चयन प्रक्रिया :
ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों की स्क्रूटिनी के बाद योग्यत अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कॉल लेटर या एडमिट कार्ड www.joinindiannavy.gov.in पर ही जारी किए जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी डाक से कॉल लेटर नहीं भेजे जाएंगे।
योग्य अभ्यर्थियों को सबसे पहले फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल किया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट:
दौड़ - 1.6 किमी 6 मिनट 30 सेकंड में। उठक-बैठक - 20, पुशअप -12 (पुरुषों के लिए)
दौड़ के लिए महिलाओं के लिए 8 मिनट का समय मिलेगा। वहीं उठक-बैठक 15 और बेंट नी सिटअप 10 करने होंगे।
लंबाई - पुरुषों के लिए 157 सेमी और महिला अभ्यर्थी के लिए 152 सेमी
नेत्र दृष्टि - 6/6 बिना चश्मा के।
डॉकुमेंट वेरीफिकेशन:
आईएनएस चिल्का में ज्वॉइनिंग के वक्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचनाओं समर्थन में ओरिजनल दस्तावेज ले जाने होंगे। दस्तावेजों का मिलान न होने पर चयन निरस्त
योग्यता :
नौसेना में अग्निवीर एसएसआर यानी अग्निवीर सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट जिसमें 10+2 पास अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। अग्निवीर एसएसआर पद के लिए केवल साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
Agnipath Recruitment SchemeIndian NavyAgniveer
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें