यूपी बोर्ड ने जारी की NCERT किताबों की रेट लिस्ट
यूपी बोर्ड ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पैटर्न पर आधारित किताबों के दामों में दो साल बाद परिवर्तन किया है। 34 विषयों की कुल 67 किताबों का कॉपीराइट यूपी बोर्ड ने लिया है। सबसे सस्ती आठ रुपये की मानव भूगोल के मूल सिद्धांत है जो 12वीं भूगोल में पढ़ाई जाती है। 12वीं भूगोल में तीन किताबें हैं। दो अन्य किताबों ह्यभारत-लोग और अर्थव्यवस्थाह्ण व ह्यभूगोल में प्रयोगात्मक कार्य भाग-2ह्ण क्रमश: 9 व 10 रुपये की है।
सबसे महंगी 89 रुपये की किताब 11वीं गणित की है। 10वीं विज्ञान की किताब 83 जबकि नौवीं गणित की किताब 79 रुपये में मिलेगी। नौवीं विज्ञान की पुस्तक की कीमत 73 रुपये व 10वीं गणित की किताब 71 रुपये में मिलेगी। 12वीं गणित की दो किताबें 53-53 रुपये जबकि 10वीं अंग्रेजी की तीन में से एक किताब 51 रुपये की है। बाकी की सभी किताबें 50 रुपये से कम दाम की है।
एनसीईआरटी से सस्ती यूपी बोर्ड की किताबें
यूपी बोर्ड की किताबें एनसीईआरटी से भी सस्ती हैं। एनसीईआरटी की अधिकांश किताब 50 रुपये की है जबकि यूपी बोर्ड की पुस्तकों के दाम उससे कम है। इसका कारण है कि यूपी बोर्ड निजी प्रकाशकों से किताबें छपवाता है। जबकि एनसीईआरटी स्वयं प्रकाशन करता है।
NCERT BooksNCERTUP Board Result 2022
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें