SSC CGL tier 2 exam: 33106 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश और बिहार में देंगे SSC CGL tier 2
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2021 की टियर टू परीक्षा आठ व दस अगस्त को ऑनलाइन होगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 106 केंद्रों पर टियर टू में 33106 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि आठ अगस्त को दो शिफ्ट नौ से 11 बजे और दो से चार बजे तक क्रमश: पेपर वन व टू होगा। जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पद के सापेक्ष अर्ह अभ्यर्थियों के लिए दस अगस्त को सुबह दस से 12 बजे तक पेपर तीन जबकि असिस्टेंट एकाउंटेंट ऑफिसर पद के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के लिए दो से चार बजे तक पेपर फोर होगा।
1.89 लाख अभ्यर्थी देंगे सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा
एसएससी की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज टेन भर्ती परीक्षा 2022 एक से पांच अगस्त तक ऑनलाइन कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 40 केंद्रों पर 1,89,022 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा चार शिफ्ट में सुबह नौ से दस, 11:45-12:45, 2:30 से 3:30 और 5:15 से 6:15 बजे तक कराई जाएगी।
स्किल टेस्ट चार व पांच को
एसएससी की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2020 का स्किल टेस्ट चार व पांच अगस्त को कराया जाएगा। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के नौ केंद्रों पर 4,841 अभ्यर्थी इसमें शामिल
SSC CGLSsc Cgl Admit Card 2021Ssc Cgl 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें