SSC Phase IX Result: स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की सेलेक्शन पोस्ट मैट्रिक, 10+2 और ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का रिजल्ट जारी
SSC Phase IX Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 (SSC Phase IX) की मैट्रिक, हायर सेकंडरी (10+2) और ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा (CBT) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। फेज -IX/2021 सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां डायरेक्ट लिंक पर भी अपनी पोस्ट व कैटगरी के हिसाब से कटऑफ औेर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी की ओर से 1 जुलाई 2022, शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फेज-IX/2021 सेलेक्शन पोस्ट के तहत हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2 फरवरी 2022 से 10 फरवरी तक और 14 मार्च से 16 मार्च 2022 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए कम्प्लीट आवेदन 383237 मिले थे। वहीं 10वीं या मैट्रिक स्तर परीक्षा के लिए 898717 आवेदन मिले थे। एसएससी पोस्ट सेलेक्शन फेज-IX/2021 की मैट्रिक स्तर परीक्षा का आयोजन भी दो चरणों में 16 मार्च 2022 तक किया गया था।
एसएससी पोस्ट सेलेक्शन फेज-IX/2021 की स्नातक स्तरीय या इससे ऊपर स्तर की परीक्षा के लिए देशभर से 4 लाख से ज्यादा आवेदन आाए थे। यानी तीनों स्तरीय परीक्षाओं के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।
SSC Phase IX/2021 10+2 Level Result
SC Phase IX/2021 Graduate Level Exam Result
SSC Phase IX/2021 10th Level Exam Result
एसएससी फेज-9 परीक्षा रिजल्ट नोटिस के साथ सभी अभ्यर्थियों की वर्गवार/पदवार कटऑफ जारी हुई जिसमें सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण की स्क्रूटनी में भाग लेना होगा। स्क्रूटनी के लिए सफल अभ्यर्थियों को 22 जुलाई 2022 तक अपने सभी जरूरी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) व ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट आउट कॉपी स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा।
स्पीड पोस्ट वाले लिफाफे के ऊपर "Matric Level/10+2 Level/Graduate Level" और Post Catogary No... भी लिखना होगा।एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों में जिनके लिफाफे 22 जुलाई तक नहीं पहुंचेंगे उन्हें अगले चरण की स्क्रूटनी में शामिल नहीं किया जाएगा।
Ssc ResultSsc.nic.inStaff Selection Commission
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें