UP Board Compartment Application 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों के लिए इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 10 से 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सम्मिलित छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 10 से 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार इम्प्रूवमेंट के तहत हाईस्कूल का परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में और कम्पार्टमेंट के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
इंटरमीडिएट में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 व 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के लिए निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह माने जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को क्रमश: 256.50 व 306 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।
खास-खास
2,79,102 परीक्षार्थी हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट के लिए अर्ह थे
762 छात्र-छात्राएं 10वीं में कम्पार्टमेंट के लिए अर्ह थे
स्कूल के प्रधानाचार्य 10वीं-12वीं के इच्छुक छात्रों के परीक्षा शुल्क अलग-अलग एकमुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमाकर शुल्क का विवरण तथा संबंधित छात्र का अनुक्रमांक एवं उसके इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विषय को 25 जुलाई तक अपने विद्यालय की यूजर आईडी एवं पासवर्ड से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। हाईस्कूल के जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन और इंटर के जो परीक्षार्थी प्रयोगात्मक भाग में अनुत्तीर्ण रहे हैं, उन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी।
साल 2020 में इतने स्टूडेंट्स किया था स्क्रूटनी के लिए आवेदन
साल 2020 की बात करें तो 10वीं में 7 हजार 813 छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था. वहीं 12वीं में स्क्रूटनी के लिए 24 हजार 271 छात्रों के आवेदन मिले, जिसमें 4 हजार 355 छात्रों के रिजल्ट को बदला गया था.यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रिंस पटेल ने टॉप किया था. वहीं 12वीं परीक्षा में दिव्यांशी ने टॉप किया था. जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों से खुश नहीं है वे स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. स्क्रूटनी की भी प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाएगी.
स्क्रूटनी के लिए जारी है आवेदन
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन 12 जुलाई तक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को प्रति प्रश्न पत्र 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. स्क्रूटनी प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन results.upmsp.edu.in/Downloads/ScrutinyNotification.pdf देख सकते हैं.
Up Board 10th Result 2022, Upmsp Search Student, Upmsp .Edu In, Up Board Result 2022 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 इंटरमीडिएट, Up Board Roll Number Search 2022, Up Board Result 2022 Link,Compartment, Improvement, Scrutiny, Www Results Nic In 2022 Up Board, Up Board Result 2022 Class 10 Check By Roll Number, Up Board Ka Result, Up Board Result 10Up, Board Result 2022 Class 10, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 रोल नंबर. Upmsp. Edu. In, Up Board Ka Result 2022. 12th Result 2022 Up Board In Hindi, How To Check UP Board Result, Up Board Result2022,Indiaresultinfo.Net 2022
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें