Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 जुलाई 2022

UPHESC Recruitment : इतिहास, अंग्रेजी समेत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के 4 विषयों का रिजल्ट जारी, 168 अभ्यर्थी सफल



 UPHESC Recruitment : इतिहास, अंग्रेजी समेत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के 4 विषयों का रिजल्ट जारी, 168 अभ्यर्थी सफल

UPHESC Assistant Professor Recruitment:  प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 168 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शनिवार को चार विषयों का परिणाम घोषित कर दिया। प्राचीन इतिहास में 24, उर्दू में 10, मानवशास्त्र में एक और अंग्रेजी में 133 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ है। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को बोर्ड की बैठक में चयन परिणाम अनुमोदित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

प्राचीन इतिहास के लिए 28 व 29 जून को आयोजित साक्षात्कार में 78 में से 72, उर्दू के लिए 30 जून व एक जुलाई को इंटरव्यू में 36 में से 33, मानवशास्त्र के लिए शनिवार को आयोजित साक्षात्कार में सभी पांच जबकि अंग्रेजी के लिए 20 जून से दो जुलाई तक हुए साक्षात्कार में 446 में से 404 अभ्यर्थियों ने सहभागिता की। परिणाम आयोग के पोर्टल www.uphesc2021.co.in और वेबसाइट www.uphesc.org पर उपलब्ध है।

औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थी परिणाम घोषित होने के 21 दिन के अंदर यानी 23 जुलाई तक वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध करा दें नहीं तो उनका चयन निरस्त हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें