सरकारी नौकरी : खुशखबरी, इस पद पर भर्ती के लिए भी इंटरव्यू खत्म, निकलने वाली हैं 1000 से ज्यादा वैकेंसी
Government Jobs : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लेवल-छह के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार या मौखिक परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त करने के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में दक्षता एवं पारदर्शिता लाना और इसे समय पर पूरा करना है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ''इन स्तर-छह पदों पर भर्ती अब केवल लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।''
उन्होंने कहा कि यह निर्णय सुनिश्चित करेगा कि चयन निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर हो। प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले ने कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 855 पदों सहित 1,000 से अधिक पदों के विज्ञापन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है और इन पदों पर जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से त्वरित भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने इस प्रकार के ऐसे अन्य पदों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया है, जिन पर भर्ती के लिए मौखिक परीक्षा या साक्षात्कार की अनिवार्यता को समाप्त किया जा सकता है और इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें