डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश के दूसरे चरण में बुधवार तक कॉलेजों के विकल्प लिए...
प्रयागराज। डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश के दूसरे चरण में बुधवार तक कॉलेजों के विकल्प लिए जाएंगे। 20,001 से 50 हजार रैंक तक व पूर्व के छूटे अभ्यर्थी दस अगस्त तक कॉलेज का विकल्प भरेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से इनका संस्था आवंटन 11 अगस्त को जारी होगा।
पहले चरण में सोमवार को 8994 सीटों का आवंटन किया गया। 50,001 से 1,70,107 रैंक तक तथा पूर्व के छूट हुए अभ्यर्थी 11 से 16 अगस्त तक विकल्प भर सकेंगे। इनका कॉलेज आवंटन 17 अगस्त को जारी किया जाएगा। आवंटित संस्थान में अभिलेखों की जांच और प्रवेश प्रक्रिया 11 से 22 अगस्त तक पूरी की जाएगी। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट 23 अगस्त की तक भेजेंगे। वेबसाइट www.updeled.gov.in पर ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं देने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें