आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली, आयोग से भर्ती का इंतजार
प्रदेश सरकार के आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग में 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली है। सरकार और अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्तियां शुरू होने का इंतजार है। लेखा संवर्ग के पद बड़ी संख्या में खाली होने से सभी विभागों में लेखों की जांच से जुड़े कामकाज पर बड़ा असर पड़ रहा है।
लेखा परीक्षक के 301 पद सृजित है लेकिन 31 ही लेखा परीक्षक कार्यरत है जबकि 370 पद खाली है। सहायक लेखाकार के 2426 पद सृजित है लेकिन 855 कार्यरत है 1571 पद खाली है। वरिष्ठ लेखा परीक्षक के 661 पद सृजित है 140 कार्यरत है और 521 पद खाली है। लेखाकार के 5176 पद सृजित है 1973 लेखाकार कार्यरत है 3203 पद खाली है। सहायक लेखाधिकारी के 370 पद सृजित है 336 कार्यरत है और 34 पद खाली है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से आयोग को सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है। लेकिन आयोग ने भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया है। अभ्यर्थियों के साथ आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय को भी आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें