यूपी बीएड रिजल्ट, किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, काउंसलिंग कैसे, पढ़ें डिटेल्स यहां
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा इस महीने के पहले सप्ताह यानी 6 जुलाई को आयोजित की जा चुकी है। अब छह लाख उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि नतीजे 5 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं। इस साल यूपी बीएड के लिए करीब 6,72,456 उ्ममीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा की जिम्मेदारी इस साल महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई थी। इससे पहले दो साल 2021 और 2022 में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस साल परीक्षा में 92 फीसदी छात्र शामिल हुए थे।
यूपी बीएड परीक्षा का स्टूडेंट्स में खासा क्रेज है, इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स 19 यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। रिजल्ट के इंतजार के बीच स्टूडेंट्स को आगे की तैयारी भी पूरी कर लेना चाहिए। रिजल्ट के बाद बीएड कॉलेजों में काउंसलिंग से जुडे डॉक्य़मेंट्स आदि को पहले से रख लें। दरअसल नतीजे जारी होने के बाद से कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां हम आपको बता रहे हैं, उन यूनिवर्सिटीज के नाम जहां आप एडमिशन ले सकते हैं और काउंसलिंग के लिए अहम चीजों के बारे में:
UP BEd JEE रिजल्ट के बाद कब होगी काउंसलिंग: रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को तैयारी कर लेना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी करेगा। उस तय तारीख तक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉगिन करके ले सकते हैं। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क जमा कर आप अपनी यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चुनाव करना होगा। कॉलेज का चुनाव करने के लिए अभी से देख लें कि आप किस कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। उसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 'च्वाइस-फिलिंग' के लिए अपनी पसंद के बीएड कॉलेजों के कोड नोट भी कर सकते हैं जिससे बाद में उन्हें आसानी होगी।
UP BEd JEE: इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ शामिल हैं।
UP BEdUp Bed Entrance Exam DateSarkari Result In Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें