यूपी में आठवीं तक लागू नहीं हो सकी किताबें
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार ने दो साल पहले 2021-22 सत्र से एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब तक इन्हें लागू नहीं किया जा सका है।
एनसीईआरटी की किताबें चुनिंदा विशेषज्ञों की टीम बनाती है और वह बहुत ही अच्छी होती है। जिन राज्यों ने इन किताबों को अपनाया है उनके बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में एकसमान अवसर मिलेगा। साथ ही केंद्रीय सेवा के अभिभावकों के एक से दूसरे राज्य में तबादले पर बच्चों को पाठ्यक्रम बदलने की समस्या नहीं होगी।-आशीष श्रीवास्तव, संदर्भदाता एनसीईआरटी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें