Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 10 अगस्त 2022

CBSE marks verification: बिहार में सत्यापन के बाद 2045 छात्रों के अंक बढ़े, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन का मौका



 CBSE marks verification: बिहार में सत्यापन के बाद 2045 छात्रों के अंक बढ़े, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन का मौका

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं रिजल्ट के अंक सत्यापन के बाद 2045 विद्यार्थियों के अंक बढ़े हैं। बिहार के कुल 2345 विद्यार्थियों ने अंक सत्यापन के लिए आवेदन किया है। इनमें 1043 छात्रों के विषयवार 10 से 15 अंक बढ़े हैं।

वहीं 1002 विद्यार्थियों के 25 से 30 अंक तक बढ़े हैं। दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा अंक सत्यापन के लिए 26 से 28 जुलाई तक आवेदन का समय दिया गया था। ज्ञात हो कि एसवीएम रेजिडेंसियल हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा को अंक सत्यापन के बाद विज्ञान में 73 अंक से बढ़कर 97 हो गये। यानी छात्रा के विज्ञान में 24 अंक बढ़े। यही स्थिति सेंट माइकल हाई स्कूल के छात्र के साथ हुआ। छात्र को गणित में 70 अंक प्राप्त हुए लेकिन सत्यापन के बाद 96 अंक प्राप्त हुए।

 गणित में छात्र को 26 अंक बढ़े हैं। इसी तरह लोयेला हाई स्कूल के छात्र को गणित में सत्यापन के बाद 30 अंक तक बढ़े हैं। जिन छात्रों के अंक में संशोधन हुआ है, उनके संशोधित अंक पत्र को बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा। इसके बाद 11वीं नामांकन में छात्र संशोधित अंक पत्र का इस्तेमाल कर सकते है।पटना क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो अंक सत्यापन करने वाले छात्रों को ही उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन का मौका मिलेगा। इसमें एक हजार छात्रों ने उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन किया है।

 नौ अगस्त तक आवेदन करना था। बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिका छात्र के मेल पर उपलब्ध करवाया जायेगा। वहीं इसके बाद पूर्ण मूल्यांकन के लिए 13 और 14 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। छात्र उसी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें