CUET UG 2022: सीयूईटी अभ्यर्थियों ने एनटीए के बाहर किया प्रदर्शन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के दौरान आ रही लगातार दिक्कतों से परेशान छात्रों ने ओखला स्थित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने किया।
इसी तरह का विरोध एनएसयूआई ने भी डीयू आर्ट फैकल्टी के बाहर किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों से हुई झपड़ में कई छात्रों को चोट भी आई है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया।
छात्रों के विरोध के बाद एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से एनटीए के अधिकारी ने बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समाधान के लिए आश्वासन दिया। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि तिथियां जल्द घोषित की जाएं, ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान हो सके।
एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री अक्षित दहिया ने कहा कि एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षाओं में लगातार देरी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान अनियमितताओं दूर करने, जल्द परीक्षा तिथियों की घोषणा की मांग की। एनटीए ने समस्याओं को जल्द दूर करने आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें