Lucknow University: स्नातक प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव, देखें विस्तृत कार्यक्रम की लिस्ट
Lucknow University लखनऊ विश्वविद्यालय ने सीयूईटी (यूजी) की तिथियों में हुए बदलाव की वजह से अपनी स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की पूर्व में घोषित संभावित तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब यह परीक्षाएं 29 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले प्रवेश परीक्षाएं 22 अगस्त से शुरू होनी थीं, अब इसमें बदलाव किया गया है। प्रवेश परीक्षाएं आठ दिन संचालित होंगी। शुरुआत बीएलएड कोर्स से की परीक्षा से होगी। गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की तिथि 12 अगस्त तक निर्धारित है।
25 अगस्त से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र : प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 25 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पंजीकरण और फार्म भरने के समय दिए गए लॉगिन पासवर्ड के जरिए उससे डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए सभी केंद्र लखनऊ में ही होंगे। इसके अलावा बैचरल आफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (बीएनवाइएस), बीवोक, शास्त्री व बीए-बीएससी योग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
ये हैं प्रवेश परीक्षा की तिथियां
तिथि पाठ्यक्रम समय
29 अगस्त - बीएलएड- 11.30 से एक बजे
29 अगस्त - डीफार्मा - चार से 5.30 बजे
30 अगस्त - बीजेएमसी 11.30 से एक बजे
30 अगस्त -बीवीए, बीएफए - चार से 5.30 बजे
31 अगस्त - बीएससी बायोलाजी (एनईपी) 11.30 से एक बजे
31 अगस्त -बीएससी एग्रीकल्चर - चार से 5.30 बजे
एक सितंबर -बीए (एनईपी) सुबह 11.30 से एक बजे
दो सितंबर - बीएससी मैथमेटिक्स (एनईपी)- 11.30 से एक बजे
दो सितंबर -बीसीए - चार से 5.30 बजे
तीन सितंबर -एलएलबी इंटीग्रेडेट (पांच वर्षीय) 11.30 से एक बजे
तीन सितंबर- बीबीए - चार से 5.30 बजे
चार सितंबर - बीकाम (एनईपी) - 11.30 से एक बजे तक
चार सितंबर - बीकाम आनर्स - चार बजे से 5.30 बजे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें