RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022 : राजस्थान में 1136 पशुधन सहायक भर्ती में डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए एक और मौका
RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान में पशुधन सहायक के 1136 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में डॉकुमेंट वेरीफिकेशन को एक और मौका दिया है। चयन बोर्ड की ओर से 29 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज वेरीफिकेशन 20 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक पशुपालन विभाग द्वारा करवाया गया था।
लेकिन बहुत से ऐसे अभ्यर्थी हैं जो निर्धारित तिथि व समय पर दस्तावेज जांच के लिए निदेशालय पशुधन कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है साथ ही उन्हें 7 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने का मौका एक बार फिर दिया जा रहा है।
ऐसे अभ्यर्थी अब नियत तिथि पर निदेशालय पशुधन, पशुधन भवन, गांधीनगर, टोंक रोड, जयपुर में आवेदन की दो प्रतियों, 100 रुपए मूल्य का पोस्टल ऑर्डर, एव मूल दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित हों। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक के 1136 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। पशुधन सहायक भर्ती ( Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022 ) में नॉन टीएसपी के 981 और टीएसपी के 155 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2022 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी। परीक्षा का आयोजन 4 जून 2022 को किया गया था। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 26300 से 85500 रुपए तक वेतन मिलेगा।
RSMSSBLivestockRSMSSB Recruitment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें