SSC Selection Post Phase VIII Result Cut Off: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस जारी
Selection Post Phase VIII Result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज -8 भर्ती परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों को आज अहम नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सेलेक्शन पोस्ट फेज -8/2022 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के रिजल्ट के अगले क्रम में दो वर्गों के अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स जारी किए जा रहे हैं। ये कटऑफ मार्क्स पोस्ट कोड -ER11520 के ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों और पोस्ट कोड ER11620 के लिए ओएच (दिव्यांग) के लिए जारी किए जा रहे हैं।
इन अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स इस प्रकार हैं-
ईडब्ल्यूएस - 60
ओएच - 50
एसएससी ने कहा है कि परीक्षा नोटिस नियमों के मुताबिक ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम कटऑफ क्राइटेरिया 30% या 60 अंक होता है। वहीं ओएच के लिए न्यूनतम कटऑफ 25 फीसदी यानी 50 अंक निर्धारित हैं। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-III परीक्षा की अन्य शर्तें व नियम 12 अप्रैल 2022 को आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही रहेंगी।
SSC RecruitmentSsc ResultSsc.nic.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें