क्या UGC मर्ज कर देगा NEET, JEE mains को CUET में
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन क्या इंजीनियर एंट्रेस और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट में मर्ज करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल यूजीसी के चैयमैन एम जगदीश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि मैथ्स, पिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो इन चार सब्जेक्ट लेने वाले स्टूडेंट्स को एक ही बार एग्जाम देना होगा।
हायर एजुकेशन रेगुलर इस पर काम कर रहा है। एक बार परीक्षा कराने का प्रस्ताव इसलिए किया जा रहा है जिससे स्टूडे्ंट्स को एक नॉलेज बेस के लिए कई एग्जाम न देने पड़ें। एग्जाम एक देना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए मौके अलग-अलग मिलेंगे।
Neet ResultJEE Main 2022CUET
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें