UGC : यूजीसी की इस अपडेट से विद्यार्थियों को होगा फायदा, नही जानते तो होगा आपका नुकसान
आई.टी ऐक्ट 2020 के अंतर्गत होगा वैध -
UGC ने अपने पत्र में लिखते हुए यह कहा है कि Ministry of Electronics and Information Technology, GoI के अंतर्गत DIGILOCKER पर छात्र-छात्राओ के डिग्री, मार्कशीट व अन्य दस्तावेजो को ऑरिजनल Issuer को NAD प्लेटफार्म के तहत अपलोड व अपडेट करने की सुविधा है। साथ ही यह भी बताया कि DIGILOCKER पर उपलब्ध Issued Documents आई.टी ऐक्ट 2020 के अंतर्गत वैध है।
NAD प्रोग्राम को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य -
पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि NAD प्रोग्राम को बढाने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कदम पर जोर दिया गया है। ज्ञात हो कि NAD यानी National Academic Depositary ऑनलाइन एकेडमिक दस्तावेज का स्टोरहाउस है जो कि एकेडमिक संस्थानों द्वारा जारी किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें