UPSSSC PET Free Coaching : यूपी पीईटी भर्ती परीक्षा की तैयारी कराएगा सेवायोजन कार्यालय
UPSSSC PET Free Coaching : ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से 15 और 16 अक्टूबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 कराई जा रही है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी।
पहले 12 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी है। मार्गदर्शन केंद्र के विशेषज्ञ चयनित 30 अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे। एक महीने के क्रैश कोर्स में इस प्रकार तैयारी कराई जाएगी की परीक्षा में सफलता मिल सके। इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पहले परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी जिसे आयोग ने स्थगित कर 15 और 16 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। इससे पहले यह परीक्षा 24 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।
UPSSSC PET
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें