जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती रिजल्ट छह या सात को जारी होने की है संभावना, 1894 पदों पर होगी नियुक्ति
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा-2021 का संशोधित रिजल्ट छह या सात सितंबर में से किसी भी डेट को घोषित कर दिया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापक के 1504 पद भरे जाएंगे।
पीएनपी में पूरी की जा रही संशोधित परिणाम जारी करने की प्रक्रिया
17 अक्टूबर-2021 को कराई गई इस भर्ती परीक्षा के 17 नवंबर को जारी किए परिणाम को निरस्त कर संशोधित परिणाम जारी करने की अनुमति प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने 30 अगस्त को पीएनपी सचिव को दिया। यह निर्णय 571 अभ्यर्थियों के शिकायती पत्रों की जांच में 132 को कम अंक दिए जाने पर लिया गया था। पीएनपी सचिव के प्रस्ताव पर शासन से अनुमति मिल जाने पर संशोधित परिणाम जारी करने की बाधा दूर हो गई है। इधर, भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने संशोधित परिणाम जारी करने की अनुमति शासन से मिल जाने पर अविलंब घोषित करने की मांग को लेकर पीएनपी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को धरना दिया। धरने के मद्देनजर पीएनपी के बाहर पुलिस बल मौजूद रहा।
चस्पा की गई है परिणाम की तिथि: सचिव
पुराना परिणाम निरस्त करने और नया जारी करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। समिति की बैठक में इस पर अनुमोदन लिए जाने के साथ एनआइसी से वार्ता कर परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस प्रक्रिया में करीब चार दिन का समय लग सकता है। परिणाम जारी किेए जाने के संबंध में संभावित तिथि की सूचना गेट के बाहर चस्पा करा दी गई है। - अनिल भूषण चतुर्वेदी, सचिव पीएनपी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें