Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 3 सितंबर 2022

Job Fair In Lucknow: बेरोजगारों के सपनों को लगेंगे पंख-मिलेगी नौकरी, आठ को बड़े स्तर पर लगेगा रोजगार मेला



 Job Fair In Lucknow: बेरोजगारों के सपनों को लगेंगे पंख-मिलेगी नौकरी, आठ को बड़े स्तर पर लगेगा रोजगार मेला

 आइटीआइ पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आठ सितंबर को रोजगार मेला लगाकर 800 रिक्त पदों पर कंपनियां युवाओं की भर्ती करेंगी। 18 से 40 वर्ष तक के युवा मेले में हिस्सा ले सकते हैं। चयनित को 8,500 से 20,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल-इंटर व आइटीआइ पास को नौकरी व अप्रेंटिस के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है। आठ सितंबर को सुबह 10 बजे से साक्षात्कार शुरू हो जाएगा। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया के निर्देशन में वृहद मेले का आयोजन किया जाएगा। निदेशक की ओर से अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने के ऐसे वृहद मेले पहले भी लगाए गए हैं।

निदेशक ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से वर्ष 2017-18 में 633 मेले प्रदेश में लगाए गए और 63,152 को नाैकरी मिली। वर्ष 2018-19 में 685 मेले लगाए गए जिसमें 1,03,202 बेरोजगारों को नाैकरी मिली। 2019-20 में 733 रोजगार मेले लगे और 1,43,304 युवाओं को नाैकरी मिली।

जबकि वर्ष 2020-21 में 869 रोजगार मेले लगे और 1,47,499 को नौकरी मिली। 2021-मार्च 2022 तक 822 मेले लगे और 1,17,430 युवाओं को नौकरी दी गई। पांच साल में 3,742 मेले में कुल 5,74,587 को नाैकरी दी गई है। आइटीआइ में हर महीने राेजगार मेला लगाया जा रहा है। सामान्य के साथ ही तकनीकी योग्यता रखने वालों को नाैकरी दी जाती है। प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही मेले लगाए जा रहे हैं।

कैसे करें आवेदन : आइटीआइ पास युवा बायोडाटा, आधार कार्ड, योगयता के मूल व फोटो कापी के साथ सीधे मेले में हिस्सा ले सकते हैं। आइटीआइ पास करने वाले युवा सुबह 10 बजे अलीगंज स्थित परिसर में आ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें