लखनऊ यूनिवर्सिटी पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी, सीटों पर 5 गुना अधिक आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए सीटों से पांच गुना से ज्यादा आवेदन आए हैं। शुक्रवार को पीजी का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। पीजी प्रवेश परीक्षा 10 से 17 सितम्बर तक दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 11.30 बजे से एक बजे तक एवं दूसरी पाली शाम चार से 5.30 बजे होगी।
जानकारी के अनुसार पीजी प्रवेश परीक्षा भी बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी के लिए 4717 सीट और दस फीसदी ईब्लूएस कोटे की सीटें हैं। इस सत्र में प्रवेश के लिए 28138 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से छह सितम्बर से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दो विषयों में आवेदन किया है और परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में हैं उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी चार सितंबर तक इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं - luentrance2022@gmail.com
उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से उचित समाधान किया जाएगा।
10 सितम्बर एंथ्रोपॉलिजी, बायोकेमिस्ट्री, कॉमर्स, पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन)-सुबह 11.30-01 तक
10 सितम्बर एआईएच, आर्कियोलॉजी, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एप्लाइड जियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, सीसीजेए पब्लिक हेल्थ- शाम 04 से 5.30 बजे
11 सितम्बर एलएलबी-सुबह11.30 से एक बजे तक
11 सितम्बर एमबीए-एमटीटीएम
12 सितम्बर अंग्रेजी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन गणित, मोलेकुलर एण्ड हृयूमन जेनेटिक्स, संस्कृत- सुबह 11.30 से एक बजे तक
12 सितम्बर फॉरेंसिक साइंस, पॉलिटिक्ल साइंस, एमपीएड- शाम चार से 5.30 बजे
13 सितम्बर बॉटनी, प्लांट साइंस, माइक्रोबॉलीजी, डिफेंस स्टडीज- सुबह 11.30 से एक बजे तक
13 सितम्बर केमेस्ट्री, फॉर्मास्टिकल केमिस्ट्री, मेडिवल एण्ड एमआईएच-शाम चार से 5.30 बजे
14 सितम्बर एलएलएम-सुबह 11.30 से 01 तक
14 सितम्बर गृह विज्ञान, समाज शास्त्रत्त्, बीपीएड- शाम चार से 5.30 बजे
15 सितम्बर हिन्दी, जियोग्राफी, सोशल वर्क- सुबह 11.30 से एक बजे तक
15 सितम्बर जियोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, एमलिब आईएससी,- शाम चार से 5.30 बजे
16 सितम्बर एमएड, एवीए-एमएफए-11.30 से एक बजे तक
16 सितम्बर एजुकेशन, एन्वॉयरमेंटल साइंस, जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन,आलिम-शाम चार से 5.30 बजे
17 सितम्बर स्टैटिस्टिक्स, बायोस्टैटिस्टिक्स, जूलॉजी-11.30 से एक बजे तक
17 सितम्बर कम्प्यूटर साइंट, फूड प्रोसेसिंग एण्ड फूड टेक्नोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-शाम चार से 5.30 बजे
इन पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम बाद में जारी होगा
एमए इन आचार्य, अरेबिक, अरब कल्चर, बिजनेस इकोनॉमिक्स, फ्रेंच, ज्योर्तिविज्ञान, परर्शियन, वेस्टर्न-कम्पोजिट हिस्ट्री, फिलॉसफी, पब्लिक एण्ड गर्वनेंस, उर्दू, वुमन स्टडीज, इसके अलावा मास्टर इन पॉपुलेशन स्टडीज, एमएससी इन मास कम्यूनिकेशन, रिनुएबल एनर्जी, एमए-एमएससी योग
Lucknow University
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें