Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश में अब जुगाड़ से भर्ती नहीं हो सकेंगे एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिक, 24 से भर्ती करेगी सरकार



उत्तर प्रदेश  में अब जुगाड़ से भर्ती नहीं हो सकेंगे एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिक, 24 से भर्ती करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश की सरकार ने वित्तीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों की भर्ती में प्रबंधन की मनमनी पर शिंकजा कसा है। प्रदेश सरकार ने अब लिपिकों की भर्ती अपने हाथ में ले ली है।प्रदेश में एडेड माध्यमिक स्कूल में लिपिकों की भर्ती की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू की जाएगी जो कि 16 जनवरी 2023 तक चलेगी। सरकार ने इससे पहले भर्ती प्रक्रिया 16 दिसंबर 2022 को पूरी करने की घोषणा की थी। भर्ती के नियमों का शासनादेश 25 नवंबर 2021 को जारी हुआ और चार जुलाई को शासन ने चयन की समय सारिणी घोषित की थी।

सरकार पहली बार करा रही लिपिकों की भर्ती

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में पहली बार एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों की नियुक्ति प्रक्रिया को अपने हाथ में लिया है। पहली बार सरकार की प्रक्रिया से लिपिकों की भर्ती की जा रही है। इसका लाभ 4512 एडेड स्कलों को मिलेगा। अभी तक इन विद्यालयों के प्रबंधक भर्ती के लिए रिक्त पद की जानकारी नहीं दे रहे थे। जिसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को अपने हाथ में लिया है।

आफ लाइन मोड में होगी भर्ती

प्रदेश सरकार लिपिकों की भर्ती आफ लाइन मोड में कराएगी। पहले इसको आनलाइन कराने कराने की योजना थी। सरकार ने अपने माध्यम से रिक्त पदों का ब्यौरा एकत्र किया और भर्ती को प्रारंभ कर दिया है।

जुगाड़ से लिपिक भर्ती प्रक्रिया बंद

सरकार एडेड माध्यमिक कालेजों में जुगाड़ से लिपिक बनने का रास्ता बंद कर दिया है। अब अभ्यर्थियों को चरणवार कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार करीब 1700 रिक्त पद घोषित किए गए हैं, जबकि विद्यालयों में खाली पद लगभग तीन हजार हैं।

आवेदन भी आफ लाइन

माध्यमिक शिक्षा ने 14 सितंबर को आनलाइन आवेदन लेने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। विशेष सचिव एसपी सिंह ने शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि कैबिनेट ने लिपिकों के चयन के लिए आवेदनपत्र आफलाइन माध्यम से लेने पर मुहर लगाई है। ऐसे में अब आनलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। यह भी लिखा कि आनलाइन माध्यम से आवेदन लेने में कठिनाइयां सामने आएंगी। समस्या यह भी है कि अलग संस्थाओं के लिए लिपिकों का चयन होना है इसमें कोई एकीकृत व्यवस्था नहीं है।

एक माह की समय सीमा बढ़ी

चयन के लिए एक माह की समय बढ़ाने का अनुरोध स्वीकार करके शासन ने चयन अब 16 जनवरी 2023 तक कराने का निर्देश दिया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. सरिता तिवारी ने बताया कि जिलों में प्रबंधक भर्ती के लिए प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक को 24 सितंबर तक उपलब्ध जाएगा।

अभ्यर्थियों को मिलेगा 21 दिन का समय

विज्ञापन के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 21 दिन का समय दिया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) अनिवार्य है। इसमें 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही लिपिक बन सकेंगे। कालेज प्रबंधक की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय चयन समिति साक्षात्कार लेगी।

भर्ती की संशोधित समय सारिणी

  • प्रबंधक की ओर से डीआइओएस को प्रस्ताव - 24 सितंबर
  • शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजना - 26 सितंबर
  • शिक्षा निदेशक प्रस्ताव पर अनुमति देंगे - 30 सितंबर
  • डीआइओएस प्रबंधतंत्र को विज्ञापन निकालने की अनुमति - तीन अक्टूबर
  • नियुक्ति प्राधिकारी व प्रबंधतंत्र की ओर से विज्ञापन - छह अक्टूबर
  • आवेदक प्रबंधतंत्र को भेज सकेंगे आवेदन - 27 अक्टूबर
  • संस्था प्रबंधक मिले आवेदनपत्रों व पीईटी प्रतिशत के आधार पर मेरिट तैयार करेंगे - छह नवंबर तक
  • कंप्यूटर पर टाइपिंग परीक्षा - 22 नवंबर
  • साक्षात्कार - चार से 10 दिसंबर
  • नियुक्ति पत्र जारी - 16 जनवरी 2023
  • प्रदेश में 16 जनवरी 2023 से एडेड माध्यमिक स्कूलों में तीन हजार से अधिक लिपिक भर्ती होने के बाद से इनके कार्यशैली में सुधार भी होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें