बेसिक शिक्षा: 71 फीसदी किताबें ही पहुंची जिलों में
लखनऊ,। शैक्षिक सत्र शुरू हुए छह महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक 71 फीसदी किताबें ही स्कूलों तक पहुंची हैं। मंगलवार को 12 मुद्रकों को नोटिस जारी कर दिया गया। अगले एक हफ्ते में किताबें पहुंचाने वाले मुद्रकों के भुगतान से एक फीसदी धनराशि की कटौती की जाएगी।
संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर और बस्ती ऐसे जिले हैं, जहां 50 फीसदी से कम किताबें पहुंची हैं। पाठ्यपुस्तक छापने का जिम्मा 13 प्रकाशकों को दिया गया था। पाठ्यपुस्तक अधिकारी श्याम किशोर ने यह जानकारी दी है।
धनराशि में कटौती की कार्रवाई जिला स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीसरे हफ्ते तक शत प्रतिशत सप्लाई न करने वाले प्रकाशकों-मुद्रकों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाले बीईओ पर कसेगा शिकंजा शिक्षकों की छुट्टियां पेडिंग रखने वाले या फिर शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर अब बेसिक शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। हर 15 दिन में प्रदेश के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें