Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोर्ट रीडर की वैकेंसी



बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोर्ट रीडर की वैकेंसी

Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार के सिविल कोर्ट में क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोर्ट रीडर के 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। क्लर्क के लिए 3325, स्टेनोग्राफर के लिए 1562, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक 1132 और चपरासी/ अर्दली के लिए 1673 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा। आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भर्ती संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से निकाली गई है। कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।  

पद, वैकेंसी व योग्यता का ब्योरा

क्लर्क - 3325

योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन व कंप्यूटर का ज्ञान।

आयु सीमा - अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए - 21 से 37 वर्ष। 

वेतन - लेवल-4,  25500-81100 रुपये


स्टेनोग्राफर - 1562 पद।

योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, स्टेनोग्राफी व कंप्यूटर का ज्ञान।

आयु सीमा - अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए - 21 से 37 वर्ष। 

वेतन - लेवल-4,  25500-81100 रुपये


कोर्ट रीडर  - 1132

योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान।

आयु सीमा - अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए - 21 से 37 वर्ष। 

वेतन - लेवल-4,  25500-81100 रुपये


चपरासी - 1673

योग्यता - 10वीं पास।

आयु सीमा - अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए - 18 से 37 वर्ष। 

वेतन - लेवल-1,  18000-56900 रुपये


आयु सीमा में छूट

अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 सितंबर 2022 से होगी।


चयन - प्रीलिम्स परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट), मुख्य परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) और इंटरव्यू) 


आवेदन का  Direct Link

भर्ती के नोटिफिकेशन देखना का Direct Link


आवेदन फीस 

क्लर्क, स्टेनो, कोर्ट रीडर के लिए 

जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस  - 800 रुपये 

एससी, एसटी और दिव्यांग - 400 रुपये


चपरासी पद के लिए

जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस  - 600 रुपये 

एससी, एसटी और दिव्यांग - 300 रुपये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें