Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

AlldUniv PG Admission : परास्नातक में दाखिले को 21 सितंबर से खुलेगी खिड़की

 

AlldUniv PG Admission : परास्नातक में दाखिले को 21 सितंबर से खुलेगी खिड़की

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में परास्नातक में दाखिले का आगाज 21 सितंबर से होगा। इसके लिए विभागों ने सोमवार को कटऑफ जारी कर दिया है। इस बार पीजी में प्रवेश पेपर लेस होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी विभागों को यूटिलाइजेशन रजिस्टर लाइसेंस (यूआरएल) जारी कर दिया है। 21 सितंबर को बनर्जी वायुमंडलीय एवं समुद्ध अध्यन केंद्र और मास्टर इन डबलमेंट स्टडीज में प्रवेश के लिए छात्रों को बुलाया गया है। 

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्धीकी ने बताया कि सभी विभागों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया गया है। छात्र को अपने कटऑफ के अनुसार दाखिले के लिए विभाग जाना होगा। शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन करेंगे। इसके बाद छात्र का पीजीएटी का रोल नंबर जैसे ही यूआरएल पर डालेंगे। छात्र का इंटीमेशन कार्ड खुल जाएगा। विभाग प्रिंट देगा। छात्र तीन दिन के भीतर ऑनलाइन फीस जमा कर देगा। इसके बाद फीस रसीद को डाउनलोड कर विभाग को दिखाएगा तो विभाग छात्र को प्रवेश कार्ड दे देगा।

पीआरओ डॉ. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के अनुसार के बनर्जी वायुमंडलीय एवं समुद्ध अध्यन केंद्र के एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस में दाखिले के लिए छात्रों को 21 तक बुलाया गया है। मास्टर इन डबलमेंट स्टडीज में दाखिले के लिए 21 को अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। राजनीति विज्ञान विषय में एमए में दाखिले के लिए सभी वर्ग के 154 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 22 सितंबर को 11 बजे बुलाया गया है। वहीं अर्थशास्त्र विभाग में दाखिले के लिए सभी अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 23 सितंबर को 11.30 बजे बुलाया गया है। मास्टर इन वूमेन्स स्टॅडीज अनारक्षित वर्ग के 140 या इससे ज्यादा और ईडब्ल्यूएस के 139 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 23 सितंबर को बुलाया गया है। इसी दिन अंग्रेजी विभाग में सभी वर्ग के 180 या इससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को एक फोटो, माइग्रेशन या टीसी, तथा समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया अनिवार्य रूप से लाना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें