शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम पर अड़े अभ्यर्थी
प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं।
15 नवंबर 2021 को घोषित परीक्षाफल निरस्त करने की अनुमति शासन से 30 अगस्त को मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने नोटिस चस्पा करवा दी है कि सात सितंबर तक संशोधित घोषित होने की संभावना है। इससे आक्रोशित अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए हैं। नारे लगा रहे हैं 'हमने आज ये छाना है, परिणाम लेकर ही जाना है'।
गौरतलब है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा में फेल करने या कम नंबर मिलने की शिकायत की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल को एक समिति का गठन करते हुए अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कराई थी। 571 शिकायतों के मिलान में 132 सही पाई गई थी। शासन ने आठ जून को संपूर्ण परिणाम का दोबारा मूल्यांकन कराते हुए संशोधित परीक्षाफल घोषित करने के आदेश दिए थे। 15 नवंबर को घोषित परिणाम में सहायक अध्यापक के लिए 2,71,066 अभ्यर्थियों में से 45,257 (16.69%) और प्रधानाध्यापक के 14,928 में से 1,722 (11.53%) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें