Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 5 सितंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप, प्रदर्शन


 

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप, प्रदर्शन

प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत की गई असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि राजनीति विज्ञान में एक चयनित छात्र ने 95 प्रश्नों में से 92 सही किया है। 

तीन प्रश्नों का उत्तर आयोग ने अंतिम उत्तरकुंजी में बदल दिया था। प्रश्नों की प्रकृति ऐसी थी कि इस विषय का कोई प्रोफेसर भी 85 से अधिक प्रश्न सही नहीं कर सकता था। जबकि राजनीति विज्ञान में अनारक्षित वर्ग की आधे से अधिक सीटों पर चयन 86 से अधिक प्रश्न सही करने वालों का हुआ है। शिक्षाशास्त्र, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी व इतिहास सहित सभी विषयों का यही हाल है। आइसा के सुनील मौर्य ने पूरी भर्ती की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें