Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 21 सितंबर 2022

प्रदेश में छात्रवृत्ति परीक्षा के अब तक दस फीसदी फार्म भी नहीं भरे गए

 

प्रदेश में छात्रवृत्ति परीक्षा के अब तक दस फीसदी फार्म भी नहीं भरे गए

बरेली। तमाम प्रयास के बाद भी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के फार्म भरवाने में यूपी बेहद पीछे चल रहा है। पूरे प्रदेश से इस बार ढाई लाख फॉर्म भरवाने का लक्ष्य तय हुआ था मगर अभी तक सिर्फ 22460 फॉर्म ही भरे गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1069 फार्म पीलीभीत से भरे गए हैं। बरेली टॉप-10 में शामिल नहीं है। फार्म भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए उच्च प्राथमिक, संविलयित, जीआईसी, जीजीआईसी और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। पात्रता के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र ने कक्षा सात में कम से कम 50 जबकि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कम से कम 55 फीसदी अंक होना जरूरी है। परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर कक्षा 9 से 12 तक चार वर्ष के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृति प्राप्त होती है। इस बार पूरे प्रदेश के 15143 छात्रों को सफल होने पर वजीफा मिलना है।

प्रदेश के टॉप-10 जिले

जिला आवेदन

1-पीलीभीत 1069

2-अयोध्या 1001

3-बुलंदशहर 950

4-आगरा 681

5-गोरखपुर 675

6-चंदौली 666

7-जौनपुर 639

8-इटावा 597

9-शाहजहांपुर 577

10-बांदा 566

बड़े जिलों का हाल-

कानपुर नगर-460

कानपुर देहात-401

लखनऊ- 360

मेरठ- 387

प्रयागराज- 415

वाराणसी- 536

गौतम बुद्ध नगर- 284

गाजियाबाद-484

अलीगढ़- 383

झांसी- 138

● योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा के फार्म भरवाने में पिछड़ा प्रदेश

● प्रदेश से ढाई लाख छात्रों में से अब तक भरे सिर्फ 22460 फार्म

तारीख बढ़ाने की हुई है मांग

मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में प्रवक्ता यशिका वर्मा ने बताया, बहुत से छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं। मनोविज्ञानशाला प्रयागराज से तारीख बढ़ाने की मांग की गई है। शिक्षकों से संपर्क कर आवेदन बढ़ाने का प्रयास हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें