प्रदेश में छात्रवृत्ति परीक्षा के अब तक दस फीसदी फार्म भी नहीं भरे गए
बरेली। तमाम प्रयास के बाद भी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के फार्म भरवाने में यूपी बेहद पीछे चल रहा है। पूरे प्रदेश से इस बार ढाई लाख फॉर्म भरवाने का लक्ष्य तय हुआ था मगर अभी तक सिर्फ 22460 फॉर्म ही भरे गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1069 फार्म पीलीभीत से भरे गए हैं। बरेली टॉप-10 में शामिल नहीं है। फार्म भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए उच्च प्राथमिक, संविलयित, जीआईसी, जीजीआईसी और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। पात्रता के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र ने कक्षा सात में कम से कम 50 जबकि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कम से कम 55 फीसदी अंक होना जरूरी है। परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर कक्षा 9 से 12 तक चार वर्ष के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृति प्राप्त होती है। इस बार पूरे प्रदेश के 15143 छात्रों को सफल होने पर वजीफा मिलना है।
प्रदेश के टॉप-10 जिले
जिला आवेदन
1-पीलीभीत 1069
2-अयोध्या 1001
3-बुलंदशहर 950
4-आगरा 681
5-गोरखपुर 675
6-चंदौली 666
7-जौनपुर 639
8-इटावा 597
9-शाहजहांपुर 577
10-बांदा 566
बड़े जिलों का हाल-
कानपुर नगर-460
कानपुर देहात-401
लखनऊ- 360
मेरठ- 387
प्रयागराज- 415
वाराणसी- 536
गौतम बुद्ध नगर- 284
गाजियाबाद-484
अलीगढ़- 383
झांसी- 138
● योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा के फार्म भरवाने में पिछड़ा प्रदेश
● प्रदेश से ढाई लाख छात्रों में से अब तक भरे सिर्फ 22460 फार्म
तारीख बढ़ाने की हुई है मांग
मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में प्रवक्ता यशिका वर्मा ने बताया, बहुत से छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं। मनोविज्ञानशाला प्रयागराज से तारीख बढ़ाने की मांग की गई है। शिक्षकों से संपर्क कर आवेदन बढ़ाने का प्रयास हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें