उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को नियमित किया जाए, सांसद के माध्यम से शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मुख्यमंत्री CM को ज्ञापन भेजा। उन्होंने हिमांचल प्रदेश की तरह यूपी के भी शिक्षामित्रों को नियमित करने की मांग की।शिक्षा मित्र रविवार को सांसद घनश्याम सिंह लोधी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सांसद के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
उसमें कहा है कि वह कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। लेकिन उनका मानदेय काफी कम है। मंहगाई के दौर में इतने कम मानदेय में गुजारा नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री CM से नियमित, मूल विद्यालय में तैनाती, मेडिकल अवकाश , बीमा योजना का लाभ और 40 हजार रुपये का वेतनमान दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नरेश कुमार मीणा, रमेश चंद्र, किरनपाल सिंह, बचन सिंह, होरी लाल सैनी, सुब्हान अली, चंद्रपाल, मखदूम शामिल थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें