अनियमित तबादले के खिलाफ गरजेंगे शिक्षक
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के गोपनीय एवं अनियमित ढंग से किए जा रहे ऑफलाइन स्थानांतरण को तत्काल रोकने समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की ओर से 20 सितंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर तथा दस अक्टूबर को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय पार्क रोड लखनऊ पर धरना दिया जाएगा।
संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि 12 जुलाई 2021 को शुरू की गई ऑनलाइन स्थानांतरण की बाधाओं को दूर कराकर शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश निर्गत कराए जाएं तथा ऑनलाइन स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर कराते हुए शिक्षकों को तबादले का यथाशीघ्र अग्रिम अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही शिक्षा का निजीकरण बन्द करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने और शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा आदि की मांग प्रमुखता से रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें