Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर-आगरा में आज से अग्निवीरों की भर्ती रैली, रैली के लिए यह लाना ना भूलें

 

मुजफ्फरनगर-आगरा में आज से अग्निवीरों की भर्ती रैली, रैली के लिए यह लाना ना भूलें

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मेरठ क्षेत्र के 13 जिलों से अग्निवीर भर्ती के लिए एक लाख 64 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आगरा क्षेत्र के 12 जिलों से एक लाख 75 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन जमा हुए हैं। मुजफ्फरनगर आगरा दोनों जगह 20 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। सोमवार शाम से मुजफ्फरनगर में युवा आने लगे। 20 सितंबर को गौतमबुद्धनगर जिले की भर्ती रैली होगी, कागजी प्रक्रिया आधी रात से शुरू हो जाएगी।

प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी

सेना भर्ती बोर्ड मेरठ से जुड़े अफसरों के अनुसार सभी पात्र अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दी गई तारीख और समय पर ही भर्ती रैली के लिए उपलब्ध होना है।

क्या हैं अग्निवीर

सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना के तहत थल सेना, नौसेना और वायु सेना में जवानों की भर्तियां होंगी। इनका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा और ये अग्निवीर कहलाएंगे।

● आगरा में 12 जिलों के 1.75 लाख युवाओं ने भर्ती के लिए किया है आवेदन

● मुजफ्फरनगर, आगरा दोनों जगह 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

● परिवहन से लेकर ठहरने व सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रूट डायवर्जन भी लागू

● मुजफ्फरनगर में भर्ती रैली में गौतमबुद्धनगर जिले का पहला दिन

● पहले दिन 20 सितंबर को मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में गौतमबुद्धनगर के गौतमबुद्धनगर, जेवर और दादरी तहसील के युवाओं की भर्ती रैली होगी।

● 21 सितंबर को हापुड़ जिले के हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील के युवाओं की भर्ती रैली होगी।

● 22 सितंबर को रामपुर जिले के रामपुर, टांडा, बिलासपुर, मिलक, स्वार और शाहाबाद तहसील के युवाओं की भर्ती रैली होगी।

● 23 को शामली जिले के शामली, ऊन, कैराना तहसील के युवाओं की भर्ती रैली होगी।

● 24 सितंबर को गाजियाबाद जिले के गाजियाबाद और मोदीनगर तहसील के युवाओं की भर्ती रैली होगी। लोनी तहसील की भर्ती रैली 25 को होगी।

आज पहले दिन गौतमबुद्धनगर के तीनों तहसीलों की होगी भर्ती

रैली में यह अनिवार्य

● प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेजर प्रिंटर का लाना है

● 20 फोटो अच्छी क्वालिटी के

● शैक्षणिक प्रमाण पत्र

● मूल निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार/डीएम स्तर से जारी)

● जाति प्रमाण पत्र (तहसीलदार/डीएम स्तर से जारी)

● धर्म प्रमाण पत्र-यदि जाति प्रमाण पत्र में हिन्दू, मुस्लिम, सिख आदि न लिखा हो

● स्कूल आचारण प्रमाण पत्र प्रिंसिपल हेडमास्टर की ओर से जारी

● आचरण प्रमाण पत्र

● अविवाहित प्रमाण पत्र

● खेल, एनसीसी आदि का प्रमाण पत्र

● आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता आदि का ब्योरा।


Agniveer BhartiIndian Army RecruitmentArmy Rally

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें