बीकॉम छात्र देख सकेंगे ओएमआर शीट
लखनऊ विश्वविद्यालय के बीकॉम छठे सेमेस्टर के परिणाम में समस्या को खत्म करने के लिए परीक्षा नियंत्रक ने छात्र-छात्राओं को उनकी ओएमआर शीट दिखाए जाने का निर्णय लिया है। बीकॉम छठे सेमेस्टर का परिणाम दो दिन में दो बार जारी किया गया।
पहले दिन रिजल्ट के बाद कम नम्बर और राष्ट्र गौरव के नम्बर नहीं चढ़े होने के आरोप लगे। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने रिजल्ट वापस लेने की घोषणा की और संशोधित रिजल्ट एक दिन बाद रविवार को जारी किया गया। बीकॉम के संशोधित रिजल्ट पर भी छात्र-छात्राओं ने आपत्ति की। दर्जनों छात्रों ने शिकायत दर्ज करायी कि पहले जितने नम्बर मिले थे उससे काफी कम नम्बर संशोधित परिणाम में आए हैं। कुछ ने बताया कि पहले फर्स्ट डिवीजन थी और बाद के परिणाम में बैक आ गई। आपत्तियों को देखते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को उनकी ओएमआर शीट दिखाने का निर्णय लिया। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए नम्बर जारी किए थे। अब छात्रों की शंका को दूर करने के लिए ओएमआर शीट दिखाने को भी हरी झण्डी दे दी गई है।
परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं छात्र-छात्राएं
बीकॉम छठे सेमेस्टर के जिन छात्रों के परिणाम जारी हुए हैं, उन्हें अपनी ओएमआर शीट देखने के लिए परीक्षा विभाग में सम्पर्क करना होगा। जिसके बाद उन्हें ओएससी यूजी सेल के पास भेजा जाएगा। जहां छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट दिखायी जाएगी। ब्परिणाम के बाद व्हॉट्सएप नम्बर और स्वयं परीक्षा विभाग आकर सोमवार को 100 से अधिक आपत्ति दर्ज करायी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें