Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

अंग्रेजी के शिक्षकों को स्पोकन कोर्स कराएगी योगी सरकार, मांगी गई टीचरों की लिस्ट



 अंग्रेजी के शिक्षकों को स्पोकन कोर्स कराएगी योगी सरकार, मांगी गई टीचरों की लिस्ट

अब राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के अंग्रेजी के शिक्षकों को भी अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्पोकन इंग्लिश का ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी ने सभी डीआईओएस को आदेश जारी करते हुए ऐसे अध्यापकों की संख्या मांगी है।  

यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया है। आंग्ल भाषा संस्थान के इस कोर्स को एलटी ग्रेड शिक्षकों व प्रवक्ताओं के लिए अनिवार्य है। अन्य शिक्षक भी इस कोर्स को करना चाहें तो कर सकते हैं। इस कोर्स के 132 मॉड्यूल होंगे और प्रत्येक मॉड्यूल 10 मिनट का होगा। इस कोर्स को चार महीने में करना होगा। इसमें व्याकरण, फोनेटिक, सामान्य गलतियों से लेकर अन्य सामग्री मौजूद है।

हर मॉड्यूल को पूरा करने के बाद शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा और इसके बाद ही डिजिटल प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शिक्षक को अपने प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी देनी होगी। परिषदीय स्कूलों में इसे पहले ही लागू किया जा चुका है। वहां पर दीक्षा की मदद से शिक्षक इसे कर रहे हैं। 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें