Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 सितंबर 2022

अब बच्चे और शिक्षक मिल कर बनाएंगे स्वच्छ स्कूल



 अब बच्चे और शिक्षक मिल कर बनाएंगे स्वच्छ स्कूल

अब शिक्षक और विद्यार्थी मिल कर स्कूलों को स्वच्छ बनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान के बाद बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ के 20 स्कूलों से शुरुआत करने जा रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अध्यापकों, बच्चों और उनके अभिभावकों में स्कूल के प्रति उत्तरदायित्व का बोध जगाने के साथ-साथ उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। साफ-सफाई को आदत में कैसे लाएं और स्कूल के प्रति जिम्मेदारी का भाव कैसे लाया जाए, इसके लिए राज्य स्तरीय टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में अपर परियोजना निदेशक से लेकर राज्य स्तर के समग्र शिक्षा अभियान, एससीईआरटी, बेसिक शिक्षा विभाग, एमडीएम प्राधिकरण, साक्षरता विभाग आदि के अधिकारी शामिल हैं। 19 से 22 सितम्बर तक ये टीमें स्कूलों में जाकर प्रशिक्षण देंगी। सभी गतिविधियां सामूहिक रूप से संचालित की जाएंगी।

ये टीमें इस अभियान को एक उत्सव के रूप में आयोजित करेंगे और स्कूल में इनकी मौजूदगी के समय कक्षाओं, परिसर, रसोईघर आदि की सफाई सामूहिक तौर पर की जाएगी। साफ सफाई के दौरान मास्क, ग्लव्स, डस्टपैन, सफाई उपकरण आदि के इस्तेमाल पर वि्शेष ध्याप रखा जाएगा। सभी तरह की गतिविधियों में किसी भी किस्म का भेदभाव नहीं किया जाएगा और टीम यह सुनिश्चित करेगी कि सभी लोग गतिविधियों में सहज हों। टीम खुद भी इन गतिविधियों में भाग लेगी। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी। किसी भी बच्चे को सफाई अभियान के दौरान किसी कठिन काम में नहीं लगाया जाएगा। हालांकि इस संबंध में शासनादेश पिछले वर्ष जारी किया गया था लेकिन इसे लागू करवाया नहीं जा सका था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें