Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 21 सितंबर 2022

डीएलएड में सीधे प्रवेश को शासन ने दी अनुमति

 डीएलएड में सीधे प्रवेश को शासन ने दी अनुमति

प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2022 सत्र में सीधे प्रवेश की अनुमति शासन ने दे दी है। दो चरणों की काउंसिलिंग के बावजूद 20 प्रतिशत सीटें भी नहीं भरने के कारण शासन ने आरक्षित व विशेष आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को अनारक्षित श्रेणी की सीट पर परिवर्तित करते हुए सीधे दाखिले का अधिकार दे दिया है।

निजी संस्थान अभिलेखों की जांच करते हुए अभ्यर्थियों को 21 से 26 सितंबर तक रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश देंगे। प्रतिदिन सुबह दस से चार बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। चार से छह बजे तक अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और प्रवेशित अभ्यर्थियों को फोन या मैसेज से इसकी सूचना दी जाएगी। प्रतिदिन प्रवेश अभ्यर्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर लॉक किया जाएगा।प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्ट 28 सितंबर तक ऑनलाइन लॉक की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें