Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

सर्वोच्च पदों पर ज्यादा वेतन वृद्धि



 सर्वोच्च पदों पर ज्यादा वेतन वृद्धि

कंपनियों की आय पर कोविड का भले ही असर हुआ हो लेकिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समेत शीर्ष पर बैठे लोगों की कमाई उससे दोगुना रफ्तार से बढ़ी है।

 पिछले वित्त वर्ष में भारत की दिग्गज कंपनियों के सीईओ के वेतन में 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से शीर्ष की कमाई करीब 20 फीसदी ही बढ़ी है। इसके अलावा प्रबंधक स्तर पर पिछले वित्त वर्ष में औसत वेतन वृद्धि 16.2 फीसदी रही है। मिंट की ओर से आंकड़ों के विश्लेषण में यह बात सामने आई है।

कंपनी की कमाई से ज्यादा तेज बढ़ा वेतन

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना काल में यानी वित्त वर्ष 2020 में कंपनियों का लाभ महज 0.2 फीसदी बढ़ा। इसी अवधि में सीईओ का वेतन 11.9 बढ़ा। इसमें वित्त वर्ष 2021 का एक अपवाद रहा जिसमें कंपनियों की कमाई 18.9 फीसदी बढ़ी और सीईओ का वेतन 15.6 फीसदी घटा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें