CBSE:स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर होगी शिक्षक व कर्मचारियों की तस्वीर, पहचान पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Central Board of Secondary Education : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की पहचान उजागर होगी। इसके लिए सभी स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की फोटो पहचान युक्त बोर्ड लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही सभी के Introductory letter गले में पड़े होंगे। इसके लिए बोर्ड के दिशा- निर्देश मिलते ही सभी स्कूलों में प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। किसी से पहचान पूछने की जरूरत नहीं : CBSE के स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की पहचान के लिए उनसे पूछने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए स्कूलों में प्रवेश द्वार के पास ही बोर्ड लगाया जाएगा। इस पर शिक्षकों के साथ सभी कर्मचारियों के नाम, फोटो व उनके पदनाम अंकित होंगे। इससे स्कूली बच्चों के साथ आने वाले आगुंतकों व अभिभावक शिक्षक व कर्मचारी को आसानी से पहचान सकेंगे। इससे बाहरी व्यक्ति के अनाधिकृत प्रवेश पर भी रोक लग सकेगी। यह व्यवस्था सीबीएसई द्वारा संचालित सभी स्कूलों में की जाएगी।
एक सप्ताह के अंदर करना होगा पालन : सीबीएसई द्वारा संचालित स्कूलों के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों की पहचान नोटिस बोर्ड पर लगाने से संबंधित यह पत्र सीबीएसई के Secretary Anurag Tripathi की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को भेजा गया है। Notice board पर फोटो व पदनाम के साथ यह भी उल्लिखित करना होगा की संबंधित शिक्षक व कर्मचारी अस्थाई है या फिर अस्थाई। यह नोटिस बोर्ड लगाने की तैयारी सभी स्कूलों में हो रही है।
शिक्षक व कर्मचारियों को मिलेगी पहचान : सीबीएसई द्वारा संचालित जिले में करीब 45 स्कूल हैं। SRB Public School Mursar के प्रबंधक एपी सिंह ने बताया कि बोर्ड के निर्देश सभी स्कूलों को दिए गए हैं। इसके लिए स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारियों की परिचय पत्र बनाए जा रहे हैं। नोटिस बोर्ड पर भी इसका उल्लेख किया जाएगा। इससे अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रुकेगा वहीं शिक्षक व कर्मचारियों को सार्वजनिक पहचान मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें