Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

ITI Admission In UP Of Third Phase: ITI में तृतीय चरण के 23456 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित, प्रवेश के लिए 17 सितंबर तक का मौका


 

ITI Admission In UP Of Third Phase: ITI में तृतीय चरण के 23456 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित, प्रवेश के लिए 17 सितंबर तक का मौका

ITI Admission In UP Of Third Phase राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में तीसरे चरण के लिए प्रवेश परीक्षा (UP ITI Admission 3rd Round) का परिणाम घोषित हो गया है। 23456 अभ्यर्थियों का वर्गवार ब्योरा जारी कर दिया है।

विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से आइटीआइ में तृतीय चरण का परिणाम अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर देख सकते हैं।

राजकीय आइटीआइ (Government ITI) के लिए 21704 व निजी के लिए 1752 सीटों का आवंटन हुआ है। अब राजकीय में 23426 व निजी में 368526 सहित कुल 391952 सीटें खाली रह गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश की अंतिम तारीख 17 सितंबर तय की गई है।

अभ्यर्थियों की ओर से आनलाइन आवेदन (Online Application) में दिए गए मोबाइल नंबर पर चयनित अभ्यर्थी को प्रवेश की सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक की सूचना सहित प्रदर्शित होगी व अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा करनी होगी।

प्रवेश (ITI Admission) के लिए अभ्यर्थी अपने साथ बुलावा पत्र की प्रति, सभी मूल प्रमाण-पत्र, अंक पत्र की प्रति व उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति व दो पासपोर्ट साइज फोटो लाएं। साथ ही संबंधित प्रवेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अंतिम निर्धारित तारीख से पूर्व संपर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जांच कराकर प्रवेश लें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें