JOSAA : 10 IIT में इसी सत्र से 15 नए ब्रांच में पढ़ाई, जानें कहां कितनी सीटें
JoSAA : देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 33 जीएफटीआई की 54477 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी कॉलेज की ज्वाइंट काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। छात्रों को कुल 112 कॉलेजों की 469 ब्रांच को भरकर लॉक करने का विकल्प दिया गया है।
लाखों की संख्या में छात्र इस काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं। छात्र 21 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। इस वर्ष 10 आईआईटी की 15 नई ब्रांचों की शुरुआत की गयी है। आईआईटी मुंबई में 4 वर्षीय एनर्जी इंजीनियरिंग की 47 सीटें, आईआईटी रूड़की में डेटासाइंस और आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग 40 सीटें, आईआईटी गुवाहाटी की एनर्जी इंजीनियरिंग की 20 सीटें, आईआईटी हैदराबाद में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विद आईसी डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी की 16 सीटें, आईआईटी गांधीनगर में पांच वर्षीय कंप्यूटर साइंस की 20 एवं इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की 20, आईआईटी जोधपुर में फिजिक्स विद् स्पेशलाइजेशन एवं केमिस्ट्री विद् स्पेशलाइजेशन की 32, आईआईटी रूपड़ में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 25, आईआईटी धारवाड़ में केमिकल एवं बायोकेमिकल इंजीनियरिंग की 15, मैथेमेटिक एंड कंप्यूटिंग की 28, सिविल एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की 15 सीटों आदि पर प्रवेश शुरू किया गया है। इन 10 आईआईटी की नयी ब्रांचेज की 383 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
469 से ज्यादा प्रोग्राम्स को चुन सकते हैं
आईआईटी-एनआइटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिंलिंग जारी है। छात्र 112 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 469 से ज्यादा प्रोग्राम्स को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरने में व्यस्त हैं। इसके लिए छात्र को ब्रांचों के स्कोप एवं स्वयं की रुचि को देखते हुए कॉलेज ब्रांच प्रिफ्रेंस को बनाना चाहिए, ताकि वो जोसा काउंसिलिंग में किसी भी राउंड में सीट आवंटित होने पर फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की राउंड की काउंसिलिंग में भाग ले सके।
Josaa CounsellingJoSAAIIT Seat Allocation
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें