SSC CHSL : जानें यूपी और बिहार के कितने अभ्यर्थी देंगे सीएचएसएल परीक्षा
SSC CHSL : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2021 का पेपर टू 18 सितंबर को 11 से 12 बजे तक पेन-पेपर मोड में कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा कानपुर के 20 केंद्रों पर कराई जाएगी जिसके लिए 8136 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं बिहार के लिए पटना के 19 केंद्रों पर 8027 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
सीएचएसएल मेन्स टियर -2 2021 डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। यह 100 नंबर का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसमें 60-60 मिनट का एस्से राइटिंग और लेटर एप्लीकेशन राइटिंग का पेपर होगा।
आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2021 टियर-1 का रिजल्ट 4 अगस्त को ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा के लिए करीब 36 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। टियर-2 पेपर के लिए 54104 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया। इस भर्ती के जरिए कुल 6072 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा के मार्क्स 11 अगस्त को जारी कर दिए गए थे।
Chsl Exam PatternChsl Syllabus
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें