Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

UP Board: सभी 1.11 करोड़ छात्रों का मेल आईडी तैयार



UP Board:सभी 1.11 करोड़ छात्रों का मेल आईडी तैयार

एशिया का सबसे बड़ा यूपी बोर्ड मार्डनाजेशन के दौर में तेजी से अपने को बदल रहा है। इस वार नौवीं कक्षा से कर 12 वीं कक्षा में शिक्षण करने वाले करीब 1.11 करोड़ छात्र-छात्राओं का मेल आईडी तैयार करवा लिया है। ऐसे में अव सवा करोड़ छात्र-छात्राओं को एवं समय-समय पर पाठ्यक्रम में हो रहे दलाव की सीधे जानकारियां भेजने की तैयारियां व्यापकस्तर पर कर रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को घर बैठे सभी जानकारियां मिलती रहेगी, जिससे कि उनको शिक्षण में पूरी मदद मिलेगी।

यूपी बोर्ड के नौवीं और 11 वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या- 52,22,526 है। नौवीं में 2970601 और 11 वीं कक्षा में 2251925 छात्र / छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। इसी प्रकार से इण्टरमीडिएट में कुल छात्र - छात्राओं की संख्या - 5878448 है। 10 वीं कक्षा में छात्रों की संख्या 3128318 और 12 वीं कक्षा में छात्रों की कुल संख्या 2750130 है। इस प्रकार से नौवी कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक छात्र छात्राओं की संख्या-1,11,00,974 है। यूपी वोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का मेल आईडी वनकर तैयार हो गया है। इससे जरुरत पड़ने पर छात्रों को जरुरी जानकारियां दी जाएगी,  जिससे कि उनके शैक्षणिक ज्ञान में वृद्धि हो सके।

 पिछली वार सभी छात्रों का मेल आईडी लिया गया है। वर्ष 2011 में शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड मुख्यालय ने 10वीं और 12 वीं के 53 लाख से ज्यादा छात्र - छात्राओं का मेल आईडी वनवाया था। जिसमें व्यापक स्तर पर गड़बड़ी कर दी गयी थी । सैकडों कालेजों में एक नाम के छात्र पर पूरे विद्यालय के वच्चों की मेल आईडी बना दी गयी थी लेकिन जांच के दौरान जव मेल आईडी पर मैसेज भेजा गया तो फेल हो गया। जांच में एक वच्चे के नाम पर पूरे विद्यालय की मेल आईडी बनाने की वात सामने आयी थी। हालांकि इस मामले की जांच अभी जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें