UPPSC BEO Recruitment 2019: डेढ़ साल बाद बीईओ भर्ती का कटऑफ जारी
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019 का अंतिम परिणाम घोषित होने के डेढ़ साल बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों का कटऑफ और प्राप्तांक मंगलवार को घोषित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अन्तिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट http// uppsc. up. nic. in पर 27 सितम्बर तक उपलब्ध रहेंगे।
अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के आधार पर प्राप्तांक देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया है कि इस सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) 2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उस पर विचार किया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी के 309 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,28,314 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसका अंतिम परिणाम 30 जनवरी 2021 को घोषित हुआ था।
UPPSC BEO cut off Marks Notice
एससी से कम ईडब्ल्यूएस का कटऑफ
कटऑफ अंक
श्रेणी अधिकतम/न्यूनतम
अनारक्षित 239/208
ईडब्ल्यूएस 205/198
ओबीसी 208/203
अनुसूचित जाति 208/187
अनुसूचित जनजाति 180/157
डीएफएफ 214/195
भूतपूर्व सैनिक 203/181
दिव्यांग ओएच-204/188
ओएल-193/193
पीबी-196/186
पीडी-192/175
नोट महिला श्रेणी में सभी महिला अभ्यर्थी अपनी-अपनी मूल श्रेणी की श्रेष्ठता के अंतर्गत सम्मिलित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें