रोडवेज के प्राइवेट कर्मियों को भी प्रोत्साहन भत्ता
लखनऊ। दिवाली के दौरान 10 दिनों में नौ दिनों तक लगातार काम करने वाले नियमित कर्मियों के अलावा प्राइवेट कार्मियों यानी आउटसोर्स को भी प्रोत्साहन योजना में शामिल किया गया है। गुरुवार को परिवहन निगम में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को भी परिवहन मंत्री के निर्देश पर दीवाली का तोहफा देने के आदेश क्षेत्रीय प्रबंधकों को दे दिया गया है।
इसमें नौ दिनों तक ड्यूटी करने वाले आईटीआई संविदा कार्मिकों को एकमुश्त 600 और 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यूपीएसआरटीसी प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि दीपावली, छठ के दौरान कार्यरत कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी क्षेत्रीय, सहायक प्रबंधकों को 20 हजार रुपये धनराशि की विशेष मंजूरी दी जाएगी। इसका वितरण पर्व अवधि में बेहतर काम करने वाले कार्मिकों को दिया जाएगा। डिपो के एआरएम 50 रुपए प्रति निगम की बस के आधार पर मिलेगा, जो कार्यशाला में तैनात नियमित और आउटसोर्स कार्मिकों को वितरित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें